
2 February 2025
मुंबई,महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड (MMB) ने प्रिंसेस डॉक में ट्रांसपोर्ट मरीना शिफ्ट करने पर आपत्ति जताई। इसके बाद कोलाबा के लोगों ने MMB से कहा कि एक अच्छी एजेंसी को ट्रैफिक सिमुलेशन स्टडी करने के लिए नियुक्त किया जाए।
पूर्व भाजपा नगरसेवक मकरंद नार्वेकर ने MMB के सीईओ को चिट्ठी लिखी। उन्होंने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया पर मरीना बनने से ट्रैफिक की समस्या बढ़ सकती है।
ट्रांसपोर्ट मरीना प्रोजेक्ट का उद्देश्य दक्षिण मुंबई के जेट्टियों पर भीड़ कम करना है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद विधायक राहुल नार्वेकर ने इसे प्रिंसेस डॉक में ले जाने की मांग की। 14 जनवरी को हुई बैठक में MMB के सीईओ प्रदीप पी ने कहा कि यह योजना प्रिंसेस डॉक में मुमकिन नहीं है।
बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने सुझाव दिया कि पहले इस योजना को लोगों को समझाया जाए। उन्होंने गेटवे पर ट्रैफिक की समस्या के लिए ट्रैफिक सिमुलेशन स्टडी कराने की बात भी कही।
नार्वेकर ने कहा कि इस स्टडी के लिए एक अनुभवी एजेंसी नियुक्त करना जरूरी है। स्टडी के बाद लोगों के साथ बैठक की जाएगी ताकि इस पर चर्चा हो सके।
लोगों ने गेटवे पर पहले से ही ट्रैफिक और पर्यटकों की भीड़ का हवाला देकर मरीना का विरोध किया। वहीं, MMB ने कहा कि प्रिंसेस डॉक में पहले से मछली पकड़ने का काम और मंडवा के लिए Ro-Ro सेवाएं हैं। साथ ही वहां आने-जाने की सुविधाएं भी ठीक नहीं हैं।